You are currently viewing Janmashtami 2024 date: 26 या 27 अगस्त मथुरा, वृंदावन में कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानें पूजन का उत्तम मुहूर्त

Janmashtami 2024 date: 26 या 27 अगस्त मथुरा, वृंदावन में कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? जानें पूजन का उत्तम मुहूर्त

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी की धूम देखने लायक होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का आधी रात को जन्म हुआ था। इस साल मथुरा-वृंदावन में दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। आप भी जानें मथुरा-वृंदावन में कब मनेगी जन्माष्टमी

मथुरा में जन्माष्टमी कब है: शास्त्रों के अनुसार, श्रीकृष्ण का जन्म आज से 5251 साल पहले हुआ था। कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को हुआ था। मथुरा में जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निशिता काल में पूजा का समय – 12:00 पी एम से 12:44 ए एम, अगस्त 27 तक रहेगा।

इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब है: इस्कॉन मंदिर में इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को ही मनाई जाएगी।

चंद्रमा की राशि में बुध की एंट्री, 22 अगस्त से इन 3 राशियों की बुलंद होगी किस्मत, बनेगा हर काम

बांके बिहारी मंदिर का शेड्यूल- बांके बिहारी मंदिर के कपाट सुबह 02 बजे से 06 बजे तक खुलेंगे। मंगला आरती सुबह 03 बजकर 30 मिनट पर होगी। भोग सुबह 05 बजे लगेगा।

Leave a Reply